Tuesday, April 5, 2011

वर्ल्ड कप और आधी आबाद का जोश


इंडिया विश्व विजेता बन चुकी है। 121 करोड़ लोगों की दुआ काम आई है। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन, लोगों का जज्बा तो दिखा ही, पर सबसे ज्यादा हैरान करने वाली थी आधी आबादी का टीम इंडिया का हौसला अफजाई करना। फिर वो चाहें स्टेडियम में हों, अपने मुहल्ले में हों या किचेन में। इस बार महिलाओं ने भी क्रिकेट और विश्व कप में उम्मीद से ज्यादा अपनी दिलचस्पी दिखाई है। ऐसा नहीं है कि महिलाएं क्रिकेट को एंजॉय नहीं करती थीं, लेकिन इस बार टीम को पूरे देश की महिलाओं ने अपनी शुभकामनाएं देने के साथ-साथ टीम इंडिया के सभी मैचों को पूरी लगन से देखा।
जी हां, इस बार क्रिकेट का लुत्फ उठाने में नारियां किसी से पीछे नहीं थीं। ऐसा आश्चर्यजनक रूप से पहली बार हुआ कि महिलाओं ने हर मैच का आनंद लिया भले ही उस दौरान उनके किचेन ठंडे रहे। अमूमन सास-बहू जसी और अनेक तरह की सीरियलों में खोई रहने वालीं गृहणियां इस बार पूरे जोश-खरोश के साथ टीम के साथ डटी रहीं। वसुंधरा इंक्लेव के सेल एपार्टमेंट में महिलाएं अक्सर तीज-त्योहारों पर कोई न कोई कार्यक्रम करती थीं, लेकिन इस बार उन्होंने वर्ल्ड कप के मैचों के दौरान ज्यादा दिलचस्पी दिखाई और बड़े पर्दे पर मैच देखने की अपनी कॉलोनी में ही व्यवस्था की। महिलाओं के जुनून ने इस बार मर्दो को भी पीछे छोड़ दिया। इतना ही नहीं, पुरुष तो मैच के दौरान टहलते-घूमते भी दिखाई दिए, लेकिन महिलाएं सेमी फाइनल और फाइनल के पूरे मैच में अपनी सीट से चिपकी रहीं। उन्होंने अपने पतियों को हिदायत भी दे रखी थी कि मैच के दौरान उन्हें परेशान न किया जाए।
सोसायटी की ही एक गृहणी मोनिका दयाल ने बताया कि वो मैच का लुत्फ लेने के लिए दोपहर को ही शाम का खाना भी बना चुकी हैं और अपने सारे काम भी झटपट निपटा लिए हैं। मोनिका के अलावा दीप्ति शर्मा, अंजलि गर्ग, माला, कविता, रूचि, गायत्री ये उनके नाम हैं, जिन्होंने सोसायटी को ही मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम का रूप दे दिया। पूरे मैचे के दौरान महिलाएं चिल्ला-चिल्लाकर टीम इंडिया को चियरअप करती रहीं। ऐसा लग रहा था कि वो अपने कॉलोनी के फील्ड में नहीं, बल्कि स्टेडियम में बैठी हों। भारत के मैच जीतते ही ढोल नगाड़ों की थाप पर भी जम कर महलाएं नाचीं और पटाखे भी फोड़े। ये दृश्य दिल्ली-नोएडा में लगभग सभी जगह देखने को मिल रहा था। वास्तविकता तो यही है कि इस बार पूरे देश की महलिाओं ने क्रिकेट देखने में पुरुषों को भी पीछे छोड़ दिया है। महिलाओं के उत्साह को देखकर आखिर पुरुषों को कहना ही पड़ा कि उफ! हम यहां भी मात खा रहे हैं।

आधी रात सड़क पर निकलीं
इंडिया की जीत पर पूरा देश जश्न में डूबा था। इस जश्न में एक सुखद आश्चर्य भी था। देश की सड़कों पर आधी रात को युवतियां नाचती-गाती दिखाई दीं। कुछ गाड़ी के ऊपर बैठी थीं तो कुछ बाइक पर खड़ी होकर चीखती-चिल्लाती इंडिया की जीत को सेलिबेट्र कर रही थीं। सड़कों पर जश्न मनाने में लड़कियां भी किसी से पीछे नहीं रहीं।
धर्मेद्र केशरी, नई दिल्ली

No comments:

Post a Comment