Saturday, January 21, 2012

कुत्ते की मौत मरना...

सड़क के किनारे
एक कुत्ता सोया था
सोया था ?
हाँ, सोया ही तो था
चिरनिद्रा में
हमेशा के लिए
ठण्ड से निकल गयी
शायद उसकी जान
उसे देख कर जाना
क्या होता है
'कुत्ते की मौत मरना'
कुत्ते की मौत
ऐसे ही मरते होंगे
इंसान भी...


Thursday, January 5, 2012

आखिर ऐसा क्यों करते हैं लोग....?

आप कुछ न करें फिर भी लोगों के निशाने पर आ जाएँ तो कितना अजीब लगता है..जिन चीजों से आप बचें और कोई जानबूझकर आप पर तोहमत जड़ने की कोशिश करे.तो किया क्या जाये ? सफाई देने का मतलब कि आपने कुछ किया है और चुप रहें तो गलतफहमियां और भी गहरी होती जाएँ...कितना आसान  होता है किसी के बारे में कुछ भी बोल देना और किसी पर आक्षेप लगा देना तो और भी आसान...आखिर ऐसा क्यों करते हैं लोग....?